छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के आह्वान पर महासमुंद के लोगों ने भी जलाए दीए - मोदी के आह्वान का असर

पीएम मोदी के आह्वान पर महासमुंद के लोगों ने भी रात 9:00 बजे अपने घरों की लाइट बंद कर छतों, गलियारों और बालकनी में दीए और मोमबत्तियां जलाईं.

on-the-call-of-pm-modi-the-people-of-mahasamund-also-burnt-lamp
महासमुंद के लोगों ने भी जलाए दीए

By

Published : Apr 6, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 1:57 PM IST

महासमुंद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का असर महासमुंद में भी देखने को मिला. पीएम के आह्वान पर लोगों ने रात 9:00 बजे लाइट बंद कर अपने घर की छतों, गलियारों और घर के बाहर दीए प्रज्वलित किए. कई जगह मोदी या ऊँ जैसे शब्दों पर भी दीए बनाकर सजाए गए थे. शहर हो या गांव हो, बच्चे हों या बुजुर्ग सभी के हाथ में दीप दिखाई दिए. कहीं किसी ने मोमबत्ती जलाया था, तो किसी ने मोबाइल की फ्लैश लाइट से रोशनी की. कुछ लोग टॉर्च जलाते हुए दिखाई दिए.

महासमुंद के लोगों ने भी जलाए दीए

इस दौरान कोरोना से लड़ने का जोश लोगों में साफ-साफ दिखाई दे रहा था. कुछ लोग हाथ में दीया लेकर ऊँ और गो कोरोना गो के नारे लगाते दिखे.

Last Updated : Apr 6, 2020, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details