महासमुंद:जिले के लाफिनखुर्द गांव के लोग पेंशन के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. बैंक कर्मचारियों की मनमानी के कारण तकरीबन 36 से ज्यादा वृद्ध पिछले 6 माह से वृद्धा पेंशन के लिए बैंक की चौखट तक जाकर निराश होकर लौट रहे हैं. बैंक कर्मचारियों की दलील है बुर्जुगों का खाते से आधार लिंक नहीं है, जिसके कारण उनको पैसा नहीं मिल पा रहा है.
दरअसल, महासमुंद जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर की दूरी पर लाफिनखुर्द पंचायत बसा है. जहां की आबादी लगभग 3500 की है. इस गांव के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती -किसानी है. गांव में 157 वृद्ध हैं, जिनको वृद्धा पेंशन, निराश्रित पेंशन और विधवा पेंशन का लाभ मिलता है. सभी का खाता बैंक आफ इंडिया में है. बैंक ऑफ इंडिया का बैंक मित्र गांव-गांव में जाकर लोगों को पेंशन भुगतान करता है, लेकिन विडंबना है कि बैंक के कर्मचारियों ने हितग्राहियों के बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं किया, जिसका खामियाजा अब यहां के बृर्जुगों को उठाना पड़ रहा है.
SPECIAL: छत्तीसगढ़ में दो साल से रुकी है पुलिस भर्ती, बेरोजगार हो रहे परेशान
बिना पेंशन के परेशानियों में जी रहे बुजुर्ग
जानकारी के मुताबिक 157 में से 55 ऐसे वृद्ध हैं, जिनके खातें में पेंशन तो आता है, लेकिन आधार लिंक नहीं होने के कारण बैंक मित्र पैसा नहीं देते हैं, जिससे हितग्राही गांव से दस किलोमीटर दूर शहर में आकर भटकते रहते हैं. हितग्राही वृद्ध होने के कारण अकेले कहीं आने-जाने में भी असर्मथ हैं. ऐसे में अब पेंशन नहीं मिलने पर वह लोगों से उधार पैसे लेने को मजबूर हैं.
महासमुंद का थोक सब्जी बाजार देर रात कंटेनमेंट जोन घोषित, सुबह लगी भीड़, टूटे नियम