छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद : 40 लाख रुपए के वृद्ध आश्रम में एक माह में ही दिखने लगी दरारें - प्रभारी मंत्री कवासी लखमा

40 लाख रुपये में बनाए गए वृद्ध आश्रम में लोकार्पण के एक महीने बाद ही दीवारों में दरारें पड़ गई हैं.

वृद्ध आश्रम में लोकार्पण के एक महीने बाद ही दीवारों में दरारें पड़ गई हैं.

By

Published : Aug 9, 2019, 2:14 PM IST

महासमुंद : नगर पालिका महासमुंद की ओर से 40 लाख रुपए में बने वृद्ध आश्रम लोकार्पण के एक महीने बाद ही उसकी दीवारों में दरारें पड़ गई हैं. पहली बारिश में ही भवन की दीवारों में सीपेज होने लगा है.

40 लाख रुपये में बनाए गए वृद्ध आश्रम में लोकार्पण के एक महीने बाद ही दीवारों में दरारें पड़ गई हैं.

बिना वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बनाया भवन
नियम के मुताबिक बिना वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के कोई भी सरकारी भवन का निर्माण नहीं किया जा सकता, लेकिन यहां पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के ही भवन का निर्माण कर दिया गया है. वार्ड के पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद वृद्ध आश्रम के निर्माण में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगा रहे हैं.

प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के हाथों हुआ था लोकार्पण
वृद्ध आश्रम का लोकार्पण 29 जून 2019 को जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के हाथों हुआ था.

वहीं CMO रमेश जायसवाल का कहना है कि भवन का निरीक्षण करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details