महासमुंद : नगर पालिका महासमुंद की ओर से 40 लाख रुपए में बने वृद्ध आश्रम लोकार्पण के एक महीने बाद ही उसकी दीवारों में दरारें पड़ गई हैं. पहली बारिश में ही भवन की दीवारों में सीपेज होने लगा है.
बिना वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बनाया भवन
नियम के मुताबिक बिना वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के कोई भी सरकारी भवन का निर्माण नहीं किया जा सकता, लेकिन यहां पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के ही भवन का निर्माण कर दिया गया है. वार्ड के पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद वृद्ध आश्रम के निर्माण में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगा रहे हैं.