महासमुंद : छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध महिला कथा वाचक और (chhattisgarh bhagwat katha reader yamini sahu) महिला साहू समाज की प्रदेश अध्यक्ष यामिनी साहू को कथा वाचन न करने की धमकी मिली है. इस संबंध में उन्होंने महासमुंद पुलिस से शिकायत दर्ज करते हुए सुरक्षा की मांग की है. महासमुंद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कथा वाचक को 4 सुरक्षा जवान उपलब्ध कराया है.
बता दें कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने फोन पर कथा वाचक यामिनी साहू पर जातिगत टिप्पणी करते हुए कथा वाचन नहीं करने की धमकी दी थी. इसके बाद यामिनी साहू ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. (ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है)
यह भी पढ़ें : रायपुर में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा : पत्नी से हुआ विवाद तो पानी की टंकी पर चढ़कर दी सुसाइड की धमकी
कथा वाचन न करने के लिए लोग कर रहे परेशान : यामिनी साहू
इस मामले पर यामिनी साहू का कहना है कि उन्हें कथावाचक न करने के लिए अज्ञात लोग परेशान कर रहे हैं. उनकी धमकी से परेशान होकर उन्होंने खुद को सुरक्षित करने के लिए पुलिस को आवेदन देकर बल की मांग की है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मामले की जांच कर ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. यामिनी साहू ने बताया कि "15 मार्च को फोन आया कि 19-20 तारीख को आकर वे मेरा अपमान करेंगे."
उपलब्ध कराए गए चार सुरक्षा बल : एसपी
इस मामले में एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि भागवत कथा वाचक यामिनी साहू का आवेदन आया है. मामले की जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से चार सिपाहियों का सुरक्षा बल तत्काल उन्हें दिया गया है. वहां शांति पूर्ण माहौल में रोज कथा हो रही है.