महासमुंद: नगरीय निकाय चुनाव के लिए जिले में नामांकन फॉर्मों की बिक्री में तेजी आई है. 30 नवंबर से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 6 दिसंबर तक चलेगी. नामांकन के पहले दिन 44 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे.
महासमुंद: नामांकन प्रक्रिया में बढ़ी फॉर्मों की बिक्री , अब तक बिके 79 फॉर्म - nomination process in Mahasamund
30 नवंबर से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 6 दिसंबर तक चलेगी. नगरीय निकाय के चुनाव के लिए अब तक 79 नामांकन फॉर्म बिके हैं
नामांकन प्रक्रिया में बढ़ी फॉर्मों की बिक्री
नगरीय निकाय चुनाव के लिए अब तक कुल 79 नामांकन फॉर्म बिके हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार अब तक नगर पालिका परिषद महासमुंद के लिए 54, नगर पालिका परिषद बागबाहरा के लिए 11, नगरपालिका परिसर सराईपाली में 5, नगर पंचायत तुमगांव के लिए 7, नगर पंचायत पिथौरा में 15 और नगर पंचायत बसना के लिए कुल 31 फॉर्म बिके हैं.
Last Updated : Dec 3, 2019, 7:06 AM IST