महासमुंद: तुमगांव को 3 सितंबर 2008 को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है. तुमगांव नगर पंचायत की कुल जनसंख्या 8000 है. इसमें 5600 मतदाताओं की संख्या है. क्षेत्र में करीब 2000 परिवार निवास करते हैं. नगर पंचायत 8.9 वर्ग किलोमीटर में फैली है. जिसमें कुल 15 वार्ड है. इसमें 4 वार्डों में बीजेपी, 9 वार्डों में कांग्रेस और अन्य तीन वार्डों में निर्दलीय पार्षद हैं. स्वच्छ भारत मिशन के सर्वे में तुमगांव को देशभर में 83वां रैंक मिली है. वहीं राज्य स्तर पर इसे 18वां स्थान दिया गया है.
नगर पंचायत के लगभग सभी घरों में शौचालय हैं. इसके साथ नगर पंचायत को खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिया है. क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के तहत 765 मकान स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन अभी तक 71 ही बन पाए हैं. क्षेत्र में 1683 बीपीएल परिवार के लोग रहते हैं. क्षेत्र के लोगों को साफ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक वॉटर फिल्टर प्लांट गाढ़ा घाट में प्रस्तावित है. हालांकि शहर में अभी पानी की भीषण समस्या है.