छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए कैंप का आयोजन - 65वीं राष्ट्रीय साले क्रीड़ा प्रतियोगिता

प्रदेश में 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का राष्ट्रीय कैंप मिनी स्टेडियम बैडमिंटन परिसर में किया जा रहा है.

National Camp of 65th National Sports Complex organized in Mahasamund
नेशनल बॉल बैडमिंटन कैम्प

By

Published : Jan 11, 2020, 4:05 PM IST

महासमुंद:65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है. महासमुंद में 8 से 10 तारीख तक स्थानीय मिनी स्टेडियम बैडमिंटन परिसर में इस कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.

नेशनल बॉल बैडमिंटन कैम्प

इस प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से महासमुंद, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, कोंडागांव, कबीरधाम, दुर्ग, धमतरी, कोरबा, बलौदा बाजार, बालोद से चयनित खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता का आयोजन आंध्र प्रदेश के नारायणपुरम ईस्ट गोदावरी में होना है.

पढ़ें- महासमुंद : पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा खुदकुशी करने से रोकने वाला ये अभियान

13 से 16 जनवरी तक राष्ट्रीय स्तर की बॉल बैडमिंटन इंटर प्रतियोगिता होगी. जिसमें छत्तीसगढ़ के 60 खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता देंगे और इसमें महासमुंद से 7 खिलाड़ी इस दल में शामिल होंगे. इस प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले खिलाड़ी पहले भी अलग-अलग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं. महासमुंद में आयोजित राष्ट्रीय कैंप में इन्हें खेल की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है. सभी खिलाड़ी जीत के लिए यहां से रवाना होंगे. महासमुंद मिनी स्टेडियम में पिछले 2 दिन लगातार प्रैक्टिस कर और खिलाड़ी अपने जीत के इरादे से आंध्र प्रदेश के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details