महासमुंद:mahasamund crime news दरअसल 9 दिसंबर को बसना थाना में दयानिधी मानिकपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मृतिका नीमी मोती 2 दिन से लापता है. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. जिसमें पता चला कि निमिमोती पटेल घर में अकेली रहती थी जीवन यापन के लिए घर में बकरी पाली थी. जिसे स्वयं चराती थी घर के पीछे 1 एकड़ के खेत में धान का फसल लगाती थी. और कहीं घर से बाहर जाने पर घर की चाबी पड़ोस के लखीलाल पटेल को देकर जाती थी.
दो दिनों से बुजुर्ग महिला थी लापता: लेकिन पिछले 2 दिनों से वह लापता थी तभी पता चला कि मृतिका के घर पीछे एक गड्ढे में किसी की बॉडी दबे होने की आशंका हुई. जिसे हटा कर देखा गया तो उसमें मृतिका मिनिमोती की लाश पुलिस को मिल गई. police solved murder mystery जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस को बताया कि मृतिका का आए दिन उसके भाई और भतीजे से झगड़ा होता था. पुलिस ने सूचना पर देरी नहीं की और मृतिका के ओडिशा में रहने वाले भाई निमीचंद पटेल और भतीजा सूरज पटेल से पूछताछ शुरू की. शरुआती पूछताछ में हत्यारे अंजान बन रहे थे लेकिन कड़ाई से पूछताछ पर वह टूट गए और अपना जुर्म कबूल कर लिया. police solved murder mystery