महासमुंद: शहर की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नगर पालिका उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से राशि की मांग की है. सीएम 17 जनवरी को सामाजिक कार्यक्रम में महासमुंद आए थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधायक विनोद चंद्राकर के मार्गदर्शन में नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल ने शहर की मूलभूत समस्याओ को संज्ञान में लाते हुए निराकरण के लिए 10 करोड़ देने की मांग की.
मूलभूत सुवाधाओं के लिए मांगी राशि
पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि सीएम से शहर की नालियों, सड़को उद्यानों और व्यवस्थित बाजार निर्माण के लिए 10 करोड़ की राशि का मांग पत्र कांग्रेस पार्षद दल ने सौंपा है. इस पर मुख्यमंत्री ने यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
पढ़ें:साहू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन में CM बघेल ने की 3 बड़ी घोषणाएं