छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंदः बीजेपी सांसद चुन्नीलाल साहू का आरोप- 'नहीं मिल रही उचित सुरक्षा' - उचित सुरक्षा

महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने भूपेश सरकार पर सांसदो की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

Negligence in security of MP
सांसदों की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही

By

Published : Jan 17, 2020, 2:11 PM IST

महासमुंदः महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने भूपेश सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक सांसद को जो सुरक्षा व्यवस्था, फॉलो गार्ड और प्रोटोकॉल मिलना चाहिए, वह सुरक्षा उन्हें भूपेश सरकार ने अब तक नहीं दी है.

सांसदों की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही

सांसद चुन्नीलाल साहू ने बताया कि 'महासमुंद लोकसभा में धमतरी, गरियाबंद जैसे संवेदनशील नक्सली प्रभावित विधानसभा भी हैं और उन्हें इन विधानसभाओं का दौरा करना पड़ता है'.

सांसदों की सुरक्षा श्रेणी में लापरवाही
सांसद चुन्नीलाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके ही लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा बिंद्रा नवागढ़ के विधायक को 'Y' प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. जबकि एक लोकसभा में 8 विधानसभा आती हैं, लेकिन उन्हें 'Y' कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई है'. उन्होंने कहा कि 'प्रोटोकॉल की बात करें, तो राज्यमंत्री के बाद सांसद का स्थान होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार सांसदों की सुरक्षा श्रेणी तय नहीं कर पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details