महासमुंद : 71वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. शासकीय महाविद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित समारोह में अभनपुर के विधायक धनेंद्र साहू ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद अभनपुर के विधायक धनेंद्र साहू ने जिलाधीश और एसपी के साथ परेड की सलामी ली. विधायक ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया.
कार्यक्रम के दौरान अनेकता में एकता के प्रतीक के रूप में गुब्बारे छोड़े, जहां जवानों की ओर से हर्ष फायर किया गया. सशस्त्र बल, जिला पुलिस, नगर सैनिक, सीनियर डिवीजन एनसीसी, जूनियर डिवीजन एनसीसी, स्कॉउट गाइड की ओर से मार्च पास्ट किया गया. इसके बाद मुख्य अतिथि ने जवानों का परिचय देते हुए जिले के 19 शहीद जवानों के परिजन को साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया.