छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद : धनेंद्र साहू ने फहराया तिरंगा, निकली आकर्षक झांकी - dhanendra sahu

विधायक धनेंद्र साहू ने मिनी स्टेडियम में आयोजित गरिमामय समारोह में ध्वाजारोहण किया.

विधायक धनेंद्र साहू ने फहराया तिरंगा
विधायक धनेंद्र साहू ने फहराया तिरंगा

By

Published : Jan 26, 2020, 1:50 PM IST

महासमुंद : 71वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. शासकीय महाविद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित समारोह में अभनपुर के विधायक धनेंद्र साहू ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद अभनपुर के विधायक धनेंद्र साहू ने जिलाधीश और एसपी के साथ परेड की सलामी ली. विधायक ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया.

विधायक धनेंद्र साहू ने फहराया तिरंगा

कार्यक्रम के दौरान अनेकता में एकता के प्रतीक के रूप में गुब्बारे छोड़े, जहां जवानों की ओर से हर्ष फायर किया गया. सशस्त्र बल, जिला पुलिस, नगर सैनिक, सीनियर डिवीजन एनसीसी, जूनियर डिवीजन एनसीसी, स्कॉउट गाइड की ओर से मार्च पास्ट किया गया. इसके बाद मुख्य अतिथि ने जवानों का परिचय देते हुए जिले के 19 शहीद जवानों के परिजन को साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया.

पढ़ें : Republic Day 2020 : उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने फहराया तिरंगा

छात्र-छात्राओं की ओर से पीटी का प्रदर्शन किया गया. साथ ही 15 विभागों की ओर से योजनाओं के आधार पर झांकी निकाली गई. कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर महासमुंद के अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details