महासमुंद:रोलबोल कम्युनिटी का एक साल पूरा होने पर रक्तदान शिविर और निशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मोटिवेशनल टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा. मोटिवेशनल टॉक शो में अपनी सफलता की कहानी साझा करने के लिए भारतीय टेलीविजन के प्रसिद्ध हास्य-शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉक्टर हाथी शामिल होंगे. 12 जनवरी की सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक यति लाल हॉस्पिटल परिसर में रक्तदान शिविर और निशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
रक्तदान शिविर में शामिल होंगी केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह - Blood donation in Mahasamund
महासमुंद में रोलबोल कम्युनिटी का एक साल पूरा होने पर रक्तदान शिविर और निशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें-ननकीराम कंवर ने पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों का किया समर्थन
बीटीआई रोड स्थित महानदी रेसिडेंस परिसर में मोटिवेशनल टॉक शो का आयोजन होगा. रोलबोल कम्युनिटी द्वारा लगातार विभिन्न विषयों को लेकर आयोजन किए जा रहे हैं. जिसमें शिक्षा, सामाजिक, उत्तरदायित्व, मोटिवेशनल टॉक शो, खेल स्पर्धा एवं स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम शामिल हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर और नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर शामिल होंगे. मोटिवेशनल टॉक शो में अपनी सफलता की कहानी साझा करने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे.