छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद : गोधन न्याय योजना की शुरुआत, मांदर की थाप पर नाचे मंत्री कवासी लखमा - महासमुंद न्यूज

महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ग्राम कछारडीह गौठान पहुंचे और यहां सरकार की महत्वपूर्ण 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ किया. इस दौरान कवासी लखमा ने पारंपरिक मांदर बजा कर नृत्य भी किया.

Kawasi Lakhna launches Godhan Nyay Yojana in mahasamund
मांदर की थाप पर नाचते मंत्री कवासी लखमा

By

Published : Jul 20, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 5:27 PM IST

महासमुंद : हरेली पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ के आबकारी एवं उद्योग और जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ग्राम कछारडीह गौठान पहुंचे. जहां उन्होंने गाय को चारा खिलाया और सरकार की महत्वपूर्ण 'गोधन न्याय योजना' का जिले में शुभारंभ किया. उन्होंने हरेली पर्व के मौके पर खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की. प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने पारंपरिक मांदर बजा कर नृत्य भी किया.

मांदर की थाप पर नाचे मंत्री कवासी लखमा

इसी के साथ जिले में पशुपालकों और किसानों से गोबर खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रभारी मंत्री ने स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया. इसके बाद आबकारी मंत्री ने मनरेगा योजना के तहत सिरपुर में राम वनगमन पथ के किनारे पीपल का पौधा रोपा. इसके बाद प्रभारी मंत्री बरोंडा बाजार के धान उपार्जन केन्द्र में बने चबूतरे का लोकार्पण करने पहुंचे.

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री के अलावा अनुसूचित जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल ,जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में आज से खरीदा जाएगा 2 रुपए प्रति किलो गोबर, 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत

2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीदेगी सरकार

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के अंतर्गत गोधन न्याय योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेगी और प्राप्त गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर किसानों को उपलब्ध कराएगी. इससे किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे और जैविक कृषि को भी बढ़ावा मिलेगा.

'महात्मा गांधी का सपना होगा पूरा'

प्रभारी मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जो महात्मा गांधी के सपनों को साकार करेगी. उन्होंने इस योजना को गरीबों के हाथ मजबूत करने वाली योजना बताया है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details