महासमुंद:छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री और महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा बुधवार को महासमुंद दौरे पर रहे. जिले के रावणभाटा में जाकर प्रशासन और जनसहयोग से जमा किए गए राशन और सब्जियों का वितरण गरीबों किया गया.
महासमुंद के दौरे पर रहे मंत्री लखमा, जरूरतमंदों को बांटा राशन - महासमुंद में कोरोना वायरस
प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा महासमुंद दौरे पर रहे, जहां उन्होंने रावणभाटा में जाकर प्रशासन और जनसहयोग से जमा की गई राहत सामग्री, जिसमें राशन और सब्जियों का वितरण गरीबों किया गया.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. जिला प्रशासन ने सावधानी बरतने के पूरे इंतजाम कर लिए थे. मौके पर पहुंचे प्रभारी मंत्री ने कहा कि, 'महासमुंद जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधियों और जनता सहित सभी के सहयोग से यह सब सफल रहा. इस लॉकडाउन को आगे भी सफल बनाए रखें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने से हम कोरोना से बहुत जल्द जीत जाएंगे.'
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें से 9 लोगों को ठीक कर लिया गया है. वहीं एक का इलाज रायपुर के AIIMS में जारी है.