छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में जनपद अध्यक्ष और सीईओ के खिलाफ धरने पर बैठे जनपद सदस्य

बसना जनपद को वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1 करोड़ 76 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई. जिसमें आरोप लगा है कि जनपद अध्यक्ष, सीईओ (District President, CEO) और कर्मचारियों की ओर से भेदभाव करते हुए कम राशि आवंटित करने की बात कही गई है.

District members sitting in dharna
धरने में बैठे जनपद सदस्य

By

Published : Jun 16, 2021, 10:52 PM IST

महासमुंदःबसना जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष और सीईओ के खिलाफ जनपद सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है. इसके बाद से सदस्य जनपद परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

धरने में बैठे जनपद सदस्य

जनपद क्षेत्र के विकासकार्यों के लिए बसना जनपद को वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1 करोड़ 76 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई, जिसमें विपक्ष के 9 जनपद सदस्यों को जनपद अध्यक्ष, सीईओ और कर्मचारियों की ओर से भेदभाव करते हुए कम राशि आवंटित की गई है.

कोरबा में 5 दिन पहले बनी सड़क उखड़ी, विपक्षी पार्षदों ने महापौर के टेबल पर रखी सड़क की डामर और गिट्टी

केंद्र से मिलने वाली राशि

बसना जनपद को केंद्र से वित्तीय वर्ष 2020-21 में केंद्र से मिलने वाली 15वें वित्त की राशि 1 करोड़ 76 लाख रुपये की राशि में 1 करोड़ 44 लाख रुपये की राशि का वितरण जनपद अध्यक्ष और जनपद सीईओ की ओर से स्वंय जनपद अध्यक्ष को 23.50 लाख रुपये अपने पक्ष के अन्य सदस्यों को 13.50 लाख, 10 लाख, 08 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये की राशि आबंटित की गई है. जबकि विपक्ष के 9 जनपद सदस्यों को 3-3 लाख रुपये आबंटित की गई है. जिसकी शिकायत जनपद सदस्यों ने महासमुंद कलेक्टर, जिला सीईओ और सरायपाली एसडीएम से की है. वहीं जनपद सीईओ नियमयानुसार आवंटन करने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details