महासमुंद:जिले में आंवला नवमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की सुहागिन महिलाओं ने आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना और परिक्रमा कर मनोकमाना मांगी.
बता दें कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष को आंवला नवमी के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन आंवला के वृक्ष की पूजा करने से महिलाओं की सभी इच्छा पूरी होती है, और व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है. आंवला नवमी पर्व को देखते हुए सुहागिन महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया.