छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड-19: दुकानों के सामने किए गए मार्क, नियमों का हो रहा पालन - corona update in chhattisgarh

महासमुंद में लॉकडाउन का पूरा असर देखने को मिल रहा है. आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं. दुकानों के सामने निश्चित दूरी पर मार्क किए गए हैं.

Marks made in front of stores in mahasmund
नियमों का हो रहा पालन

By

Published : Mar 27, 2020, 1:06 PM IST

महासमुंद:कोरोना से बचाव के मद्देनजर जिले में लॉकडाउन किया गया है, इसके बावजूद लोग सार्वजनिक स्थानों पर आवागमन कर रहे हैं. लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने भी कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस लगातार शहर में पेट्रोलिंग कर रही है. इसके साथ ही सभी जरूरी सामान के दुकानों पर निश्चित दूरी पर मार्क किए गए हैं.

नियमों का हो रहा पालन

कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है, इसे देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार लॉकडाउन का पालन करने की अपील लगातार लोगों से कर रही है. पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. 21 दिनों के लॉकडाउन में सभी बसें और टैक्सियां भी बंद कर दी गई हैं. सरकार लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से कुल 6 मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने और भी सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details