महासमुंद:दो दिन के महालॉकडाउन के बाद जब महासमुंद नगर खुला तो नगर में लॉकडाउन का कोई असर देखने को नहीं मिला. सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई और जो दुकानें नहीं खुलने वाले थे वो भी दुकानें खुल गई थी. लोग इधर-उधर आते-जाते दिखे. इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी तो प्रशासन हरकत में आया, और जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं थी उन्हें बंद कराया गया. साथ ही बिना मास्क लगाकर चलने वालों और बाइक पर दो सवारी बैठ कर जाने वालों से जुर्माने के नाम पर 200 रुपये वसूले गए.
2 दिन के पूर्ण लॉकडाउन के बाद बाजार में दिखी भीड़, प्रशासन अलर्ट - महासमुंद न्यूज
महासमुंद में सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई थी और जो दुकानें नहीं खोलने के आदेश थे वो भी दुकानें खुल गई थी.शिकायत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और दुकाने बंद कराई गई.
बाजार में हुई भीड़
बता दें कि प्रधानमंत्री के संबोधन के अनुसार जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं उन जिलों को ग्रीन जिला मानते हुए 20 अप्रैल से उन जिलों में कुछ आंशिक छूट दी गई. इस संदर्भ में कलेक्टर ने मीडिया को बताया कि जिले में कोरोना का एक भी मरीज अभी तक नहीं मिला है और जो आंशिक छूट मिली है वह इस प्रकार है-
- ग्रामीण क्षेत्र के छोटे उद्योग संचालित होंगे
- एसी मैकेनिक ,पंबलर, बिजली मिस्त्री आदि उपभोक्ता के घर जाकर सेवा दे सकते हैं
- दवा, किराना ,डेयरी, कृषि संबंधित दुकानें खुली रहेंगी
- हाईवे के ढाबे खुलेंगे पर ढाबे में बैठकर भोजन की व्यवस्था नहीं होगी
- साथ ही कलेक्टर ने जनता से कोरोना के खिलाफ जंग में सहभागिता देने की अपील की हैं.