छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद : गृह मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी जानीं.

जिला पंचायत सभागार में गृह मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Oct 23, 2019, 10:09 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 10:19 PM IST

महासमुंद :प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बुधवार को महासमुंद के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की.

गृहमंत्री ने ली बैठक.

गृह मंत्री एक सामाजिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जिसके बाद जिला पंचायत सभागार में पुलिस विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिले के तीनों विधायक, कलेक्टर और एसपी सहित पुलिस और लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

समीक्षा बैठक में NH-53 पर होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए उन जगहों को चिन्हित कर कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए. साथ ही सड़कों को बनाने के काम में तेजी लाने की बात कही.

पढ़ें- नक्सलवाद पर नकेल कसने बैठक, बस्तर में तैनात होंगी CRPF की 7 नई बटालियन

बैठक के बाद मीडियाकर्मी द्वारा केंद्रीय गृह सचिव के साथ बैठक को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'यह रूटीन बैठक है और नक्सल रणनीति को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता'.

Last Updated : Oct 23, 2019, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details