नई दिल्ली: प्रदेश के महासमुंद जिले के केंद्रीय विद्यालय की 9वीं क्लास में पढ़ने वाली होनहार छात्रा श्रीजल चंद्रकार इसरो पहुंची थी. चंद्रयान 2 के लैंडर विक्रम 2.1 किलोमीटर पहले संपर्क टूट गया. इसरो ने कहा कि आंकड़ों का अध्ययन जारी है.
पीएम मोदी से मिली महासमुंद की श्रीजल, फोटो भी क्लिक कराई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्विज जीतकर इसरो पहुंचे बच्चों के साथ फोटो क्लिक कराई और उनके सवालों के जवाब भी दिए.
इसरो की घोषणा के बाद लौटते वक्त पीएम मोदी ने क्विज जीतकर इसरो पहुंचे बच्चों से मुलाकात की. श्रीजल ने चंद्रयान-2 को लेकर हुए एक क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था. इसरो में श्रीजल के साथ उनके पिता योगेश चन्द्राकर और मां ममता चन्द्राकर भी मौजूद रहीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्विज जीतकर इसरो पहुंचे बच्चों के साथ फोटो क्लिक कराई और उनके सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखे. श्रीजल भी फोटो सेशन के दौरान पीएम मोदी के पीछे खड़ी दिखीं.
बता दें कि लैंडर विक्रम से संपर्क टूटने के बाद पीएम मोदी ने इसरो चीफ के सिवन समेत सभी वैज्ञानिकों की हौसला अफजाई की. पीएम ने कहा कि, 'जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. देश को भारत के वैज्ञानिकों पर गर्व है. बी करेजियस.'