महासमुंद:कोरोना कॉल में खेल गतिविधियां बंद होने से खिलाड़ियों को पदक मिलने की आस भी अब टूटने लगी है. कई खिलाड़ियों को ओवर ऐज होने का डर भी सता रहा है. इस साल यदि खेल प्रतियोगियाएं नहीं होती हैं, तो 12वीं में पढ़ने वाले कई खिलाड़ियों का मेडल पाने का सपना टूट जाएगा.
मौजूदा हालात में पढ़ाई तुंहार द्वार के तहत स्कूली बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन तो हो ही रही है पर खेल गतिविधियां बिल्कुल बंद हैं. स्कूलों में कई छात्र ऐसे भी होते हैं जो पढ़ाई के साथ खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं. गौरतलब है कि पूरे देश में 22 मार्च के बाद से ही खेल गतिविधियों का आयोजन नहीं किया जा रहा है. लगातार लॉकडाउन व कंटेनमेंट जोन की वजह से कई खिलाड़ी अभ्यास भी नहीं कर पा रहे हैं.
ऐज वर्ग से बाहर होने की चिंता
शालेय खेल तीन वर्ग में होते हैं. इसमें अंडर-14, अंडर -17 और अंडर -19 वर्ग की स्पर्धा होती है. ऐसे में इस वर्ष खेल नहीं होने से कई खिलाड़ियों का वर्ग भी परिवर्तित हो जाएगा और कई खिलाड़ी पदक से भी वंचित हो जाएंगे. इस साल यदि खेल नहीं हो पाया तो पदक लेने की आस खिलाड़ियों में टूट जाएगी, क्योंकि कई बार राज्य स्तरीय स्पर्धा में हिस्सा ले चुके खिलाड़ियों को खेल के लिए मिलने वाले अंक भी नहीं मिल पाएंगे. 12वीं में खिलाड़ी नेशनल स्तर तक शालेय खेलों में जाते हैं, जिसका भविष्य में उन्हें फायदा मिलता है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण प्रैक्टिस भी नहीं हो पा रही है.
कोरोना के कारण टूटे सपने
कोरोना महामारी का ये समय सभी के लिए एक बुरे काल के तौर पर बीत रहा है. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो बचपन से ही पढ़ाई के साथ खेल रहे हैं और इसी में ही अपना भविष्य ढूंढ रहे हैं. ऐसे बच्चे ज्यादा दुखी हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते कोई भी खेल कार्यक्रम जैसे ब्लॉक स्तरीय, राज्य स्तरीय, नेशनल, इंटरनेशनल खेल पूरी तरह से बंद रहे और इस बार उन बच्चों का अहित हो गया जो इस बार स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल के लिए क्वॉलीफाई होने वाले थे.
पढ़ें:SPECIAL: उन्नत खेती से किसान हो रहे समृद्ध, कम लागत की खेती से हो रहा फायदा