महासमुंद:जिलें में चार माह पहले तैयार हो चुका मुख्यालय स्थित जिला सहकारी बैंक का एटीएम शोपीस बनकर रह गया है. एटीएम को शुरू करने पूरी तैयारी की जा चुकी है, लेकिन सहकारी बैंक के मुख्य शाखा में बैंक प्रबंधन की दस्तावेजी प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से अबतक एटीएम सेवा चालू नहीं की जा सकी है. बैंक प्रबंधन लगातार एटीएम के शुरू होने की जानकारी मांगने से परेशान है.
जिले में पिछले साल अक्टूबर में एटीएम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. जिसे दिसंबर में प्रारंभ किया जाना था, लेकिन तब मशीन नहीं थी. फिलहाल बैंक प्रबंधन का कहना है कि चार माह पहले तैयार हो चुके जिला सहकारी बैंक की कुछ दस्तावेजी प्रक्रिया रायपुर मुख्य शाखा की ओर से किया जाना है. जिसके कारण एटीएम शुरू होने में समय लग सकता है. जिसकी वजह से किसानों को अन्य बैंकों के एटीएम से रकम निकालना पड़ रहा है.
बैंक की भीड़ को नियंत्रित करने बना एटीएम