महासमुंद:छत्तीसगढ़ मेंदूसरे चरण के मतदान के लिए महासमुंद जिले की चारों विधानसभा महासमुंद, खल्लारी, बसना, सरायपाली के लिए कृषि उपज मंडी से चुनाव सामग्री बांटी जा रही है. जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 8 लाख 55 हजार 503 मतदाता है. जिनमे से महिला मतदाता 4 लाख 33 हजार 714 मतदाता व 4 लाख 21 हजार 769 पुरुष मतदाता और 20 तृतीय लिंग के मतदाता है.
महासमुंद की चारों विधानसभाओं के लिए चुनाव सामग्री के साथ रवाना हुए मतदान दल - महासमुंद विधानसभा चुनाव
Mahasamund Polling Parties महासमुंद में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है. महासमुंद जिले की चारों विधानसभा महासमुंद, खल्लारी, बसना, सरायपाली के लिए कृषि उपज मंडी से चुनाव सामग्री बांटी जा रही है. CG Election 2023
![महासमुंद की चारों विधानसभाओं के लिए चुनाव सामग्री के साथ रवाना हुए मतदान दल Chhattisgarh second phase voting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-11-2023/1200-675-20035723-thumbnail-16x9-img.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 16, 2023, 2:03 PM IST
|Updated : Nov 16, 2023, 5:58 PM IST
12295 कर्मचारियों की लगी ड्यूटी: चुनाव सामग्री बांटने के लिए हर विधानसभा में 16-16 काउंटर बनाए गए हैं. हर काउंटर में 80 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जहां से EVM और चुनाव सामग्री बांटी जा रही है. जिले के चारों विधानसभाओं के लिए 235 रुट बनाए गए हैं. मतदान दल चुनाव सामग्री लेने के बाद मिलान करके फिर गाड़ियों से मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे हैं.
Polling Party Bus Accident In Manendragarh मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मतदान दल की बस का एक्सीडेंट |
महासमुंद विधानसभा चुनाव: महासमुंद जिले में 1079 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमे से 121 मतदान केंद्र संवेदनशील है. चुनाव आयोग ने इस विधानसभा में कुछ यूनिक मतदान केंद्र भी बनाये है. चारों विधानसभाओं में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें महिलाओं की ही ड्यूटी रहेगी. 1-1 दिव्यांग मतदान केंद्र व 1-1 युवा मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. जिनमें दिव्यांग और युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है. 50 प्रतिशत मतदान केंद्र वेब कैमरे से जुड़े होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मालिक ने बताया कि चुनाव सामग्री बांटी जा रहा है. शाम 4 बजे तक सभी दल अपने मतदान केंद्रों में पहुंच जाएंगे.