महासमुंद:नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन है. इस दौरान पुलिस लोगों से इसका कड़ाई से पालन करा रही है, जिसके कारण पुलिस पर तरह-तरह के आरोप भी लग रहे हैं, हालांकि लॉकडाउन के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा और कर्तव्यनिष्ठा भी उजागर हुई है.
महासमुंद में भी पुलिस लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराते हुए लोगों को रोककर आने-जाने का कारण पूछ रही है, इस बीच एसपी प्रफुल्ल ठाकुर अपने दल-बल के साथ नगर के पिटियाझर और नयापारा के गरीब तबके के 70 परिवारों को दाल, चावल, तेल, आलू, प्याज, साबुन, मसाला जैसी दैनिक वस्तुओं का पैकेट बनाकर वितरण कर रहे हैं.