महासमुंद: पुलिस ने शनिवार को गांजा तस्कर गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से गांजा समेत 3 गाड़ियां भी जब्त की है. पुलिस के मुताबिक गिरोह के दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 353 पिथोड़ा मोड़ और बागबाहरा में ओडिशा से रायपुर लाए जा रहे गांजे को जब्त किया. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने अलग-अलग वाहनों में रखे 4 क्विंटल गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
एमपी भेजी जाती थी गांजे की खेप
पुलिस ने मिर्ची से लदी पिकअप वाहन से 3 क्विंटल गांजा और दो कारों से 50-50 किलो गांजा जब्त किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी एक दूसरे से मिले हुए थे. आरोपी गांजा लेकर रायपुर से दूसरे वाहन में लोड कर देते हैं. जिसके बाद उसे मध्य प्रदेश ले जाया जाता है. तस्करों का मास्टरमाइंड संतोष था जो पहले भी डकैती और अन्य मामलों में ओडिशा की जेल में सजा काट चुका है.