महासमुंद:महासमुंद पुलिस ने गांजा तस्करों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 80 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजे की बड़ी खेप आ रही है. जिसके बाद पुलिस ने महासमुंद में सघन चेकिंग अभियान चलाया और सभी नाके पर सख्त सुरक्षा कर दी. थाना सिंघोडा के पास पुलिस बैरियर के पास चेकिंग तेज कर दी.
गांजा तस्कर पुलिस को कर रहे थे गुमराह:जिसके बाद संदेह पर बरगढ़ ओडिशा की तरफ से आ रही कार क्रमांक CG 04 LK 5040 को NH53 रेहटीखोल चेक पोस्ट के पास रोका गया. वाहन में मध्यप्रदेश के अनुपुर के धर्मेन्द्र कुमार मौर्य और शुभम यादव बैठे हुए थे. जिनसे पुलिस ने बारी बारी ओडिशा आने का कारण पूछा. तो दोनों गांजा तस्कर पुलिस को गुमराह करने लगे. पुलिस ने कार की जब तलाशी ली तो कार के पीछे डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी में 80 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बंद मिला.