छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद पुलिस ने बांटे 20 लाख रुपये के गुम हुए मोबाइल

'हमर पुलिस हमर संग' के तत्वाधान में महासमुंद पुलिस ने पिछले 6 से 8 महीनों में गुम हुए 20 लाख रुपये के 113 मोबाइल को रिकवर किया है. पुलिस ने इन मोबाइल्स को उनके मालिकों को सौंप दिया है.

By

Published : Jan 10, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 6:07 PM IST

Mahasamund Police returned lost mobiles
मोबाइल सौंपती महासमुंद पुलिसमोबाइल सौंपती महासमुंद पुलिस

महासमुंद: 'हमर पुलिस हमर संग' के तत्वाधान में महासमुंद पुलिस ने पिछले 6 से 8 महीनों में गुम हुए 20 लाख रुपये के 113 मोबाइल को रिकवर किया है. जिसे रविवार को उनके मालिकों को सौंपा गया.

महासमुंद पुलिस ने रिकवर किया मोबाइल

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने रविवार को एक नया आगाज महासमुंद जिले के जिला मुख्यालय स्थित ऑफिस में किया. जहां उन्होंने पिछले 8 महीनों में गुम हुए मोबाइल को रिकवर कर उनके मालिकों को वापस दिया गया. यह कार्यक्रम हमर पुलिस हमर संग के बैनर तले किया गया. जिसमें एसपी और एडिशनल एसपी दोनों ही शामिल हुए.

साइबर क्राइम के प्रति किया गया जागरूक

एसपी ने कहा कि यह मोबाइल वापस करने के साथ-साथ लोगों को साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी गई. जिस तरह से लोग साइबर क्राइम के जालसाजी में आ जाते हैं और जिसके कारण उनके पैसे या मोबाइल उनके हाथ से चले जाते हैं, उसके लिए भी हमने लोगों को जागरूक किया.

महासमुंद पुलिस ने रिकवर किया मोबाइल

पढ़ें:साइबर क्राइम: साइकिल यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक कर रही पुलिस

कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारी

कार्यक्रम में एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित साइबर सेल और कोतवाली पुलिस के जवान उपस्थित थे. महासमुंद पुलिस इसे अपनी एक बड़ी उपलब्धि मान रही है. वहीं मोबाइल धारक मोबाइल पाकर पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं.

जागरूकता के लिए साइकिल रैली

इससे पहले बीते 4 जनवरी को महासमुंद एसपी ने साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 50 पुलिसकर्मी और समाजसेवियों के साथ साइकिल रैली निकाली. साइकिल यात्रा पुलिस कंट्रोल रूम से नक्सल प्रभावित टुलु चौकी तक निकाली गई. साइकिल रैली टुलु चौकी पर खत्म हुई. जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर है. एसपी ने बोरियाझर गांव में लोगों को नक्सल और साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी.

Last Updated : Jan 10, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details