महासमुंद: लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों का अपने-अपने राज्य लौटने का सिलसिला जारी है. सभी राज्य सरकार अपने मजदूरों को ले जाने की व्यवस्था कर रही है. वहीं शासन-प्रशासन मजदूरों को भोजन भी करवा रही है. इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस ने प्रवासी मजदूरों की मदद की है. इन मजदूरों को महासमुंद पुलिस राशन, खाने का सामान और नाश्ता दे रही है.
महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एडिशनल एसपी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से ट्रकों, बसों और दूसरे वाहनों में जाने वाले मजदूरों के लिए घोड़ारी चौक में फूड पैकेट और अन्य सामग्री दी जा रही है. साथ ही वाहन चालकों को यह हिदायत भी दी जा रही है कि मजदूरों को पूरी सावधानी के साथ सही जगह ले जाकर छोड़ा जाए.
पढ़ें-आंकड़ों ने डराया, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अगले 3 महीने तक धारा 144