महासमुंद: महासमुंद में अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया (Interstate motorcycle thief arrested in Mahasamund ) है. महासमुंद पुलिस ने मामले में 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने 15 मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है.
सभी आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि महासमुंद पुलिस को पिछले कुछ समय से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें मिल रही थी. शिकायत के बाद महासमुंद पुलिस जिले भर में नजर बना कर चोरों की तलाशी में जुटी हुई थी. मुखबिर से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति महासमुंद बस स्टैंड में मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा है. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक चोर को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने सभी साथियों के बारे में बताया. जिसके बाद सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया.