छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Interstate Thief Arrests महासमुंद में 40 लाख के जेवर के साथ अंतराज्यीय चोर गिरफ्तार - Interstate Thief Arrests

महासमुंद पुलिस ने अंतरराज्यीय ज्वेलरी चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 40 लाख रुपये के गहने मिले हैं. दोनों महासमुंद में उसे खपाने की फिराक में घूम रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. उन पर धारा 41(1-4) और 379 के तहत कार्रवाई की जा रही है. Interstate thief arrests in Mahasamund

Mahasamund police arrests interstate jewelry thief
महासमुंद में अंतरराज्यीय चोर गिरोह

By

Published : Feb 9, 2023, 11:40 AM IST

महासमुंद:जिला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना महासमुंद क्षेत्र में दो व्यक्ति बाइक में सराफा मार्केट गांधी चौक में सोना चांदी के आभूषण बेचने के लिए घूम रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम बताई गई जगह के लिए रवाना हुई. पुलिस को देखकर बाइक सवार आरोपी भागने लगे. जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम गुरू नेताम भीमखोज खल्लारी और करण नेताम ग्राम बीके बाहरा कसीबाहरा खल्लारी का निवासी होना बताया और किसी काम में गांधी चौक आने की बात कही.

smuggling of ganja in bilaspur: बिलासपुर में दुकान और मकान से बिक रहा था गांजा, दो आरोपी गिरप्तार

पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो उनके पास लाल रंग की थैली मिली. पुलिस ने थैली जब्त किया. थैली खोलने पर पुलिस के भी होश उड़ गए. उसमें भारी मात्रा में सोना चांदी के जेवर भरे हुए थे. पुलिस ने सोने और चांदी के गहनों के बारे में कागजात मांगे तो आरोपी किसी भी तरह के कागजात पेश नहीं कर पाएं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की. आरोपी में अपना जुर्म कबूला और ओडिशा के ज्वेलर्स के पास से चोरी करने की बात कबूली. आरोपियों के पास से 600 ग्राम वजन के सोने के गहने मिले. जिसकी कुल कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है. 5 किलो चांदी के गहने बमराद किए गए हैं. जिनकी कीमत 3 लाख 50 हजार रुपये हैं. इसके अलावा बिना नंबर की बजाज पल्सर भी बरामद की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details