Ganja Smuggler In Mahasamund: ओडिशा का 200 किलो गांजा महाराष्ट्र में खपाने जा रहा दुर्ग का तस्कर महासमुंद में गिरफ्तार - ओडिशा का 200 किलो गांजा
Ganja Smuggler In Mahasamund ओडिशा का गांजा महाराष्ट्र में खपाने जा रहे दुर्ग के तस्कर को महासमुंद पुलिस ने सिंघोड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से गांजा जब्त करने के साथ ही तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को भी अपने कब्जे
गांजा तस्कर गिरफ्तार
By
Published : Aug 11, 2023, 7:33 PM IST
महासमुंद पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
महासमुंद: गांजा तस्करी के खिलाफ महासमुंद में चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को महासमुंद पुलिस का बड़ी कामयाबी मिली है. सिंघोड़ा पुलिस ने 200 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. 50 लाख के गांजे को जब्त करने के साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र की ओर जा रहा था.
मुखबिर से मिली सूचना पर हुई गिरफ्तार: दरअसल, ये पूरा मामला महासमुंद के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने साइबर सेल और सिंघोड़ा थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई. टीम ने सूचना के आधार पर रेहटीखोल चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग की. एक संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस ने 200 किलो गांजा जब्त किया. वाहन चालक दुर्ग भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसका नाम दीपक साहू है. पुलिस ने वाहन के साथ 8 प्लास्टिक की बोरियों में पैक 200 किलो गांजा जब्त कर किया है.
8 बोरियों में रखा था 50 लाख का गांजा:वाहन चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र जा रहा था. गाड़ी के पीछे प्लास्टिक की 8 बोरियों में 25-25 किलो का 200 किलो ग्राम गांजा था. आरोपी दीपक साहू को 20 (ख) NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर साइबर सेल की टीम के साथ सिंघोड़ा थाना पुलिस की टीम तैयार की गई. चेकिंग के दौरान एक वाहन से 200 किलोग्राम गांजा मिला. गांजा और वाहन पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी दुर्ग का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.-धर्मेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, महासमुंद
66 गांजा तस्करी के मामले दर्ज: बता दें कि साल 2023 में अब तक गांजा तस्करी के 66 मामले दर्ज हुए हैं. इन मामलों में 124 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 11 करोड़ 41 लाख रूपये का 5335 किलो गांजा बरामद किया गया है. इसके अलावा 56 वाहनों को जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 30 लाख रूपये बताई जा रही है.