छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Negligence of District Education Department : महासमुंद में 20 बच्चों को पढ़ा रहे हैं दो प्रधान पाठक, नियम विरुद्ध हुई पदस्थापना, लेकिन जिम्मेदार हैं मौन ! - जिला शिक्षा अधिकारी

Negligence of District Education Department महासमुंद के एक सरकारी स्कूल में दो प्रधान पाठकों की नियुक्ति का मामला गर्माता जा रहा है.इस मामले में दूसरे प्रधान पाठक की पदस्थापना दूसरे स्कूल में आदेश निकालकर की गई थी.लेकिन प्रधान पाठक दूसरे स्कूल नहीं गए और एक ही स्कूल में दोनों प्रधान पाठक वेतन लेते रहे.जिला शिक्षाधिकारी ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.

Negligence of District Education Department
20 बच्चों को पढ़ा रहे हैं दो प्रधान पाठक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2023, 11:00 PM IST

महासमुंद : शिक्षा विभाग में प्रमोशन के बाद प्रधान पाठकों की नई पदस्थापना को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं.जिले में दो प्रधानपाठकों की पदस्थापना नियम विरुद्ध एक ही स्कूल में कर दी गई. हैरान करने वाली बात ये है कि एक ही तिथि को जिला शिक्षाधिकारी दफ्तर से नियुक्ति पत्र जारी हुआ.आपत्ति के बाद भी दोनों प्रधान पाठकों को एक ही स्कूल में सैलरी भी जारी हो रही है.लेकिन मीडिया में मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षाधिकारी ने मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह लेकर कार्रवाई करने की बात कही है.


क्या है मामला ? :महासमुंद जिले के शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक ( एलबी ) का प्रमोशन प्रधान पाठक के पद पर किया गया. वहीं 14 अक्टूबर 2022 को तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से दो आदेश जारी हुए. जिसमें बकायदा कुमारी सुनीता महानंद को सहायक शिक्षक से प्रमोट करते हुए प्रधान पाठक बनाया गया. सुनीता की पदस्थापना शासकीय प्राथमिक शाला पेण्ड्रा बागबाहरा विकासखंड में किया गया. दूसरा आदेश भी 14 अक्टूबर 2022 को जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी हुआ.जिसमें शिव कुमार सिन्हा को सहायक शिक्षक पद से प्रमोट करते हुए प्रधान पाठक के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला पेण्ड्रा में तैनात कर दिया गया.यानी एक ही जगह पर दो प्रधानपाठकों को नियुक्त कर दिया गया. इस मामले में महिला प्रधान पाठक की माने तो वो शुरु से ही विद्यालय में काम कर रहीं लेकिन उन्हें चार्ज लेने नहीं दिया गया.

'नवीन पदस्थापना का पत्र मिलने के बाद मैं स्कूल में जब चार्ज लेने के लिए आई तो शिवकुमार सिन्हा सर रजिस्टर लेके चले गए मुझे ज्वाइन नहीं करने दिया'- सुनीता महानंद, प्रधान पाठक पेंड्रा प्राथमिक स्कूल

क्या है नियम ? :नियमानुसार एक स्कूल में दो प्रधान पाठक की नियुक्ति नहीं की जा सकती. शिव कुमार सिन्हा ने 18 अक्टूबर 2022 और सुनीता नंद ने 21 अक्टूबर को एक ही स्कूल मे प्रधान पाठक के पद पर ज्वाइन किया.लेकिन प्रधान पाठकों में तालमेल नहीं बैठने के कारण इस बात की शिकायत जिला शिक्षाधिकारी से की गई. शिकायत के बाद 19 अक्टूबर 2022 को एक दूसरा संशोधन आदेश जारी हुआ.जिसमें शिव कुमार सिन्हा की पदस्थापना शासकीय प्राथमिक शाला बोडराबांधा कर दिया गया.लेकिन शिव कुमार ने बोडराबांधा स्कूल में ज्वाइन नहीं किया. तब से लेकर अभी तक शिवकुमार पेण्ड्रा के पुराने स्कूल में ही जमे हैं और सैलरी ले रहे हैं.शिव कुमार ने इस मामले में खुद की पदस्थापना पेंड्रा में होना बताया है.लेकिन नए आदेश के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया.

'इस मामले में संबंधित प्रधान पाठक को नई पदस्थापना दी गई थी.जहां उन्होंने ज्वाइन नहीं किया.वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जाएगा.आदेश का पालन नहीं करने वाले प्रधान पाठक को शो कॉज नोटिस जारी करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.'मीता मुखर्जी,जिला शिक्षाधिकारी

Unique Initiative To Make Voters Aware: मतदाताओं को जागरुक करने की अनूठी पहल, बालोद कलेक्टर ने छात्रों के साथ मिलकर लिखे पोस्टकार्ड
Politics On Minorities In Chhattisgarh: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा चीफ जमाल सिद्दीकी ने बघेल सरकार को बताया पोस्टरबाज सरकार, कांग्रेस बोली बीजेपी है माइनॉरिटी विरोधी
Vijay Baghel Offer To Ts Singhdeo: सांसद विजय बघेल का टीएस सिंहदेव को ऑफर, कहा- इस्तीफा देकर पाटन में भूपेश बघेल को हराने में करें मदद



आपको बता दें कि शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक मात्र 20 बच्चे पढ़ रहे हैं. संकुल केन्द्र से जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित भी किया गया है कि 20 बच्चों को पढ़ाने के लिए दो प्रधान पाठक हैं.बावजूद इसके एक को नहीं हटाया गया.नियमानुसार स्कूल में एक प्रधान पाठक और एक सहायक शिक्षक की पदस्थापना की जा सकती है.लेकिन इस गलती को नहीं सुधारा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details