महासमुंद : शिक्षा विभाग में प्रमोशन के बाद प्रधान पाठकों की नई पदस्थापना को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं.जिले में दो प्रधानपाठकों की पदस्थापना नियम विरुद्ध एक ही स्कूल में कर दी गई. हैरान करने वाली बात ये है कि एक ही तिथि को जिला शिक्षाधिकारी दफ्तर से नियुक्ति पत्र जारी हुआ.आपत्ति के बाद भी दोनों प्रधान पाठकों को एक ही स्कूल में सैलरी भी जारी हो रही है.लेकिन मीडिया में मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षाधिकारी ने मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह लेकर कार्रवाई करने की बात कही है.
क्या है मामला ? :महासमुंद जिले के शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक ( एलबी ) का प्रमोशन प्रधान पाठक के पद पर किया गया. वहीं 14 अक्टूबर 2022 को तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से दो आदेश जारी हुए. जिसमें बकायदा कुमारी सुनीता महानंद को सहायक शिक्षक से प्रमोट करते हुए प्रधान पाठक बनाया गया. सुनीता की पदस्थापना शासकीय प्राथमिक शाला पेण्ड्रा बागबाहरा विकासखंड में किया गया. दूसरा आदेश भी 14 अक्टूबर 2022 को जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी हुआ.जिसमें शिव कुमार सिन्हा को सहायक शिक्षक पद से प्रमोट करते हुए प्रधान पाठक के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला पेण्ड्रा में तैनात कर दिया गया.यानी एक ही जगह पर दो प्रधानपाठकों को नियुक्त कर दिया गया. इस मामले में महिला प्रधान पाठक की माने तो वो शुरु से ही विद्यालय में काम कर रहीं लेकिन उन्हें चार्ज लेने नहीं दिया गया.
'नवीन पदस्थापना का पत्र मिलने के बाद मैं स्कूल में जब चार्ज लेने के लिए आई तो शिवकुमार सिन्हा सर रजिस्टर लेके चले गए मुझे ज्वाइन नहीं करने दिया'- सुनीता महानंद, प्रधान पाठक पेंड्रा प्राथमिक स्कूल