महासमुंद :सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को दबोचा है. आरोपी झारखंड से ट्रक में शराब छिपाकर ला रहे थे. पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने नीचे शराब और ऊपर भूसा रखा हुआ था. लेकिन रूटीन चेकिंग के दौरान आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया. जब्त की गई शराब की कीमत 38 लाख रुपए आंकी गई है.आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो अवैध शराब को झारखंड से बीजापुर लेकर जा रहे थे.
कहां हुई कार्रवाई ? :पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध शराब छत्तीसगढ़ लाई जा रही है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनएच 53 रेहटी खोल चेक पोस्ट के पास चेकिंग लगाई. वाहन चेकिंग के दौरान यूपी नंबर के ट्रक को रोककर तलाशी ली गई. ट्रक में दो युवक अजय कुमार और बादल मंडल सवार थे. दोनों ने ट्रक में भूसा लोड होने की जानकारी दी. लेकिन जब पुलिस ने भूसे की बोरियों को हटाया तो सारा माजरा समझ में आ गया.पुलिस ने शराब तस्करी करने के आरोप में दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 400 पेटी शराब, एक ट्रक, दो मोबाइल और 8100 रुपए नकद जब्त किए हैं. पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आबकारी नियमों के तहत कार्रवाई कर रही है.