महासमुंद: महासमुंद के कोमाखान में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां के खुर्सीपार में करंट लगने से दादा और पोते की मौत हो गई. बुधवार दोपहर एक बजे यह घटना घटी. जिसके बाद से खुर्सीपार में मातम पसर गया है. इस हादसे के बाद से बिजली विभाग को लेकर भी लोगों में गुस्सा है.
दादा को बचाने में गई पोते की जान:कोमाखान पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहां एक कृषि फार्म हॉउस में गिरिधारी पांडे नाम का शख्स चौकीदारी का काम कर रहा था. वह जब इलाके में गश्त लगा रहा था. तभी मेन गेट के पास जैसे ही वह पहुंचा. करंट की वजह से वह गेट से चिपक गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. इसके बाद उसका 15 साल का पोता डिगेश अपने दादा की तलाश में फार्म हाउस पहुंचा. वह अपने दादा को करंट लगे हुए गेट से हटाने की कोशिश करने लगा. जिसमें वह भी उस करंट वाले गेट से चिपक गया. उसके बाद वह झटके से दूसरी ओर गिरा. लोगों ने डिगेश को ओडिशा के अस्पताल में पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गई.