छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

9 years of Modi government: महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने बताई उपलब्धियां - पीएम मोदी

महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया. इस दौरान चुन्नीलाल साहू ने महासमुंद के विकास कार्यों में केंद्र के योगदान को साझा किया.

MP counted the achievements of Modi's nine years
सांसद ने मोदी के नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया

By

Published : Jun 3, 2023, 6:10 PM IST

महासमुंद : बीजेपी ने पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताया है.पीएम मोदी के इस कार्यकाल में जो भी उपलब्धियां पार्टी ने हासिल की है, उसे लेकर पूरे देश में बीजेपी जनसंपर्क अभियान चला रही है.जिसमें पीएम मोदी की योजनाओं और उनसे होने वाले फायदों को जनता के बीच ले जाया जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद चुन्नीलाल साहू ने पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं.

पीएम मोदी का कुशल नेतृत्व : सांसद चुन्नीलाल साहू के मुताबिक ''भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री ने सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भष्ट्राचार और आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय और सबका साथ- सबका विकास के नौ प्रमुख आधार तय किए जो आज साकार हो रहे हैं.आज नरेन्द्र मोदी का कुशल नेतृत्व पूरे विश्व को मार्ग दिखा रहा है. केन्द्र में बीजेपी सरकार के नौ साल को बेमिसाल है.''

राज्यपाल ने विहान समूह की महिलाओं के काम को सराहा
सामाजिक कार्यक्रम में भिड़ गए चंद्राकर समाज को नेता
छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बनाने की साजिश हुई नाकाम

केंद्र ने दी है बड़ी सौगातें : भाजपा का यह भी कहना है कि महासमुंद में ओव्हर ब्रिज निर्माण और बेलसोंडा में ओव्हर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति जैसे बहुत से कार्य केन्द्र सरकार ने कराए हैं. विकास की इस अवधारणा को पूरा करते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में महासमुंद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, गरियाबंद में राष्ट्र स्तरीय क्रिटिकल केयर सेंटर की स्थापना के लिए 74 करोड़ की स्वीकृति, शिक्षा के क्षेत्र में छुरा मैनपुर और भोरिंग में एकलव्य विद्यालय की स्थापना सराहनीय कदम है. देश आज विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है.पीएम मोदी के कार्यकाल में ही किसानों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों को योजनाओं के दायरे में लाया गया है, जिसका असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details