छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में महासमुंद ने जमाया तीसरे स्थान पर कब्जा

By

Published : Jan 9, 2020, 10:23 PM IST

भिलाई में हुए राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

Mahasamund gets third place in state level badminton competition
महासमुंद को मिला तीसरा स्थान

महासमुंद:राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में जिले ने तीसरा स्थान हासिल किया है. भिलाई में 3 से 5 जनवरी को आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में महासमुंद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. शुरू से ही अपने लीग मैच में कबीरधाम को 3515, 35 20, कांकेर को 35 10, 35 15, दुर्ग जिले को 35 20, से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में महासमुंद, गरियाबंद जिले को 35 10, 35 15 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.

महासमुंद को मिला तीसरा स्थान

सेमीफाइनल में महासमुंद का मुकाबला दुर्ग से हुआ. इसमें महासमुंद के खिलाड़ियों को 35 35, 35 32 से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद तीसरे स्थान के लिए महासमुंद की टीम ने भिलाई को तीन सेट में 35 30, 35 29, 35 33 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details