महासमुंद:जिला जेल का विचाराधीन बंदी यादराम ठाकुर जिला अस्पताल से फरार हो गया. फरार विचाराधीन बंदी चारभाठा सरायपाली का निवासी था. वह धारा 363, 366, 376 भादवि, 06 पास्को एक्ट के तहत 23 जनवरी 2020 को जिला जेल में लाया गया था. 14 सितंबर 2022 को पेशी के लिए सरायपाली न्यायालय ले जाया गया था. अचानक तबीयत खराब होने पर विचाराधीन बंदी का उपचार सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा था. Mahasamund district jail prisoner absconding
Mahasamund crime news: महासमुंद में विचाराधीन बंदी जिला अस्पताल से फरार, प्रहरी निलंबित - महासमुंद क्राइम न्यूज
Mahasamund district jail prisoner absconding: महासमुंद में विचाराधीन बंदी जिला अस्पताल से फरार हो गया. जेल अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया है.
धमतरी में टीचर को गिरफ्तार करवाने गांव वालों ने घेर लिया स्कूल
विचाराधीन बंदी जिला अस्पताल से फरार:विचाराधीन बंदी की गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां के चिकित्सकों के द्वारा जिला अस्पताल महासमुंद रेफर किया गया था. जिला अस्पताल से विचाराधीन बंदी यादराम ठाकुर 15 व 16 की दरमियानी रात बाथरूम जाने के बहाने फरार हुआ. सहायक जेल अधीक्षक ने सिटी कोतवाली को सूचना दी. जेल अधीक्षक महासमुंद ने ड्यूटी पर तैनात प्रहरी अमलदास तिर्की को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.