छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिला स्तर हैंड बॉल में महासमुंद ने रायपुर को पछाड़ा - राज्य स्तर का चयन 2 से 5 सितम्बर तक महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित

महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित शालेय स्तरीय हैंड बॉल प्रतियोगिता हुआ है, जिसमें महासमुंद ने तीनों वर्गों में जीत हासिल की है. 2 से 5 सितम्बर को रायपुर जोन से राज्य स्तर हैंड बॉल स्पर्धा के लिए चयन किया जाएगा.

राज्य स्तर हैंड बॉल का किया जाएगा चयन

By

Published : Aug 22, 2019, 8:31 PM IST

महासमुंद:जिले के मिनी स्टेडियम में आयोजित शालेय स्तरीय हैंड बॉल प्रतियोगिता में महासमुंद ने रायपुर को हराया.

हैंड बॉल प्रतियोगिता में महासमुंद ने रायपुर को हराया

जिला शिक्षा अधिकारी बी एल कुर्रे से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर, धमतरी, महासमुंद और बलौदाबाजार से लगभग 200 खिलाड़ी स्पर्धा में शामिल हुए. स्पर्धा 14 से 19 वर्ष आयु के तीनों वर्गों में महासमुंद ने उम्दा प्रदर्शन कर रायपुर जिले के टीम को पराजित किया है.

राज्य स्तर हैंड बॉल का चयन
19 वर्ष आयु वर्ग में महासमुंद ने रायपुर से 21-18 के साथ जीत हासिल की. वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग में 18-11 से और 14 वर्ष आयु वर्ग में 14-10 से विजय रहा. 2 से 5 सितम्बर को राज्य स्तर हैंड बॉल स्पर्धा के लिए चयन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details