महासमुंद : पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा तस्करी करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों मामलों में 110 किलो गांजा जब्त किया है.जिसकी बाजार में कीमत 55 लाख रुपए आंकी गई है.पहले मामले में पुलिस ने कार सवार युवक के पास से 100 किलो गांजा जब्त किया.जबकि दूसरे मामले में बाइक पर सवार दो युवकों के पास 10 किलो गांजा मिला. दोनों ही मामलो में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
कार से बरामद हुआ 100 किलो गांजा :SP धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक 24 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद कार में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है.जिसके बाद पुलिस ने सिटी ग्राउंड के सामने पदमपुर रोड पर चेकिंग लगाई.तभी ओडिशा की तरफ से एक सफेद कार आती दिखी.रोककर जब कार सवार दिनेश कुमार से पूछा गया कि गाड़ी में क्या है तो वो गोलमोल जवाब देने लगा.शक होने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली.जिसके बाद डिक्की में दो सफेद रंग की बोरियों से 100 किलो गांजा जब्त किया गया.पकड़े जाने के बाद आरोपी ने बताया कि वो गांजा एमपी के अनूपपुर बिक्री के लिए ले जा रहा था.