छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: थाने में हुई अनोखी शादी, पुलिसवाले बने बाराती - थाने में शादी

महासमुंद के थाने में अनोखी शादी हुई है. सुबह थाने में रिपोर्ट लिखवाने आई एक युवती की शादी शाम तक उसी युवक से पुलिसवालों ने कराई, जिसके खिलाफ वो शिकायत लेकर पहुंची थी.

couple marriage in police station
थाने में हुई अनोखी शादी

By

Published : Dec 8, 2020, 4:24 PM IST

महासमुंद:इन दिनों जिले के बुंदेली गांव में एक प्रेमी जोड़े की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. सुबह थाने में रिपोर्ट लिखवाने आई एक युवती की शादी शाम तक उसी युवक से पुलिसवालों ने कराई, जिसके खिलाफ वो शिकायत लेकर पहुंची थी. पुलिस ने चौकी पर ही मंडप बनाकर युवती का विवाह उसके प्रेमी से करवाया. इस दौरान पूरे थाने का स्टाफ वहां मौजूद था.

थाने में हुई अनोखी शादी

रिपोर्ट लिखवाने पहुंची युवती ने पुलिस को बताया कि पिछले 2 साल से उसका बरेकेल के राम कुमार पटेल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक ने उससे शादी करने का वादा भी किया था, लेकिन घरवालों के दबाव में वो शादी के लिए राजी नहीं हो रहा है. युवक की उम्र युवती से 4 साल छोटी है. इस वजह से परिजन शादी के लिए इनकार कर रहे थे. युवती अपने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करवाना चाहती थी. पुलिस ने युवती की बात सुनने के बाद युवक से बात की और शादी न करने की वजह पूछी.

पढ़ें: SPECIAL: रेशम के धागे से बुन रहे खुशियों का ताना-बाना, स्वसहायता समूह की दीदियां बनीं आत्मनिर्भर

चौकी में रचाई शादी

युवक और युवती से बात करने के बाद पुलिसवालों को समझ आया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. युवक ने स्वीकार किया कि वह लड़की से प्यार करता है और उसी से शादी भी करना चाहता है. अगर शादी की परिवार वालों के मर्जी के बगैर हुई तो परिवार में विवाद हो सकता है इसलिए उसने लिखित में सुरक्षा की मांग की. युवक ने चौकी प्रभारी को लिखा कि वो तत्काल शादी के बंधन में बंधना चाहता है. इसके बाद चौकी प्रभारी ने चौकी के भगवान शंकर मंदिर में दोनों की शादी के इंतजाम किए. लड़की के भाई और घरवाले इस शादी के गवाह बने. देर रात तक लड़के के घरवाले इस शादी से खुश नहीं थे, लेकिन अंत में उन्होंने लड़की को अपनी बहू के रुप में स्वीकार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details