महासमुंद: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इस प्रक्रिया में मतदान कराने वाले दल को वोटिंग मशीन और अटेंडेंस संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में विधानसभा चुनाव से अलग हटके प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
महासमुंद: लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, मतदान दलों दी जा रही ट्रेनिंग - चुनाव प्रशिक्षण
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इस प्रक्रिया में मतदान कराने वाले दल को वोटिंग मशीन और अटेंडेंस संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
एसडीएम सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि इस बार का लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव से कुछ अलग है. यहां पर एग्जाम के चलते लोगों को 6 दिन तक ढाई सौ लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है. प्रशिक्षण के दौरान पांच राज्य स्तरीय ट्रेनर लगभग छह दिनों में 1,397 लोगों को प्रशिक्षण देंगे. इसके साथ ही मतदान दल को अपनी अटेंडेंस ऑनलाइन सी टॉप एप्स के द्वारा लगानी होगी.
उन्होंने बताया कि जो लोग स्वास्थ्य कारण से बच जाएंगे उन्हें आखिरी में ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही उनका कहना है कि इस बार संगवारी मतदान केंद्र के अलावा दिव्यांगों के लिए एक विशेष मतदान केंद्र बनेगा जहां सभी सुविधाएं होगी. यहां पर सभी दिव्यांग मतदान कर सकेंगे.