महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में 194 दिन बाद फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने आज (बुधवार) सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की रात 12 बजे तक जिले में टोटल लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के दौरान जिले की 15 अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
दवा दुकान खुलेगी, दारू दुकान बंद
लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम को संयुक्त रूप से निगरानी में लगाया गया है. लॉकडाउन की इस अवधि में मेडिकल, पेट्रोल पंप, केवल शासकीय वाहन, बैंक, ई-पासधारी को विशेष परिस्थितियों में छूट दी गई है. सुबह 6 बजे से 8 बजे तक डेयरी की दुकान और पशु चारा की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. पूरे जिले में आज से 22 अप्रैल तक धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं. सभी शासकीय और निजी बैंक भी इस अवधि में बंद रहेंगे. हालांकि एटीएम की सेवा चालू रहेगी. अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगे. जिले के सभी देसी और विदेशी शराब दुकानें बंद रहेगी.