महासमुंद: प्रदेश के आबकारी और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि अगर रविवार को सभी दुकानें बंद रहती हैं, तो शराब की दुकानें भी नहीं खोली जाएंगी. मंत्री के प्रवास के दौरान टोटल लॉकडाउन के दिन भी स्थानीय व्यापारियों ने रविवार को शराब दुकानें खोले जाने को लेकर सवाल उठाए, जिसके बाद आबकारी मंत्री ने जवाब दिया कि संडे को अगर पूरा बाजार बंद रहता है तो शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी.
कवासी लखमा मंगलवार को जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. मीटिंग में जिले के चारों विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर और एसपी समेत सभी विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के बाद मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों और डीएमएफ फंड को लेकर चर्चा हुई है. महामारी की थर्ड वेव के लिए महासमुंद में तैयारियां ठीक हैं.