महासमुंदः बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के ग्राम कसेकेरा में एक तेंदुआ कुंए में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला गया. वन अमले के मुताबिक तेंदुआ चार साल का है. बता दें कि गर्मी के दिनों में जंगली जानवर भोजन और पानी के तलाश में रिहायशी इलाके की तरफ रूख करने लगते हैं.
महासमुंदः रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, कुएं में गिरने से हुई मौत - bagbahra vanparikshetra
महासमुंद के बागबाहरा वनपरिक्षेत्र में कुएं में गिरने से एक तेंदुए की मौत हो गई. वन विभाग के तमा प्रयास के बाद भी तेंदुए को सुरक्षित नहीं निकाला जा सका.
कसेकेरा से खलीयापानी जाने वाले रास्ते पर पहाड़ियों से तेंदुआ बाहर निकला और रिहायशी इलाके की ओर आ गया. तभी तेंदुआ खेत के कुएं में गिर गया. कुएं में कोई सपोर्ट नहीं होने की वजह से वह बाहर नहीं निकल पाया. ग्रामीणों ने सुबह मामले की सूचना वन विभाग को दिया. वन अमला मौके पर पहुंच कर तेंदूए को निकालने का प्रयास कर रहा थे तभी कुंए में पडे पाइप को तेंदुए ने काट दिया जिससे उसको बाहर निकालना मुश्किल हो गया और कुछ देर बाद तेंदुआ कुएं में ही मर गया. पोस्मार्टम के बाद तेंदुएं का अंतिम संस्कार किया जाएगा.