महासमुंद: छत्तीसगढ़ स्टेट विद्युत वितरण कंपनी के नवीन कार्यालय का शुभारंभ किया गया. विभाग के अधीक्षण यंत्री पी एल सिदार ने कार्यालय का शुभारंभ किया. साथ ही भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की.
कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर कार्यपालन यंत्री महेश नायक, सहायक यंत्री एल.आर सिदार, जेई संजय भगत सहित अन्य लोग भी मौजूद रहें. कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर अधीक्षण यंत्री पीएल सिदार ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सहायक अभियंता कार्यालय का विस्तार करते हुए नवीन भवन का निर्माण किया गया है. उन्होंने नवीन भवन में एटीपी काउंटर में अधिकारियों के साथ बैठक भी ली.