छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: CSPDCL के नए कार्यालय का शुभारंभ - छत्तीसगढ़ न्यूज

महासमुंद में छत्तीसगढ़ स्टेट विद्युत वितरण कंपनी के नवीन कार्यालय का शुभारंभ किया गया. कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर कार्यपालन यंत्री महेश नायक, सहायक यंत्री एल.आर सिदार, जेई संजय भगत सहित अन्य लोग भी मौजूद रहें.

Launch of new office of CSPDCL in mahasamund
CSPDCL के नए कार्यालय का शुभारंभ

By

Published : Jan 15, 2021, 5:26 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ स्टेट विद्युत वितरण कंपनी के नवीन कार्यालय का शुभारंभ किया गया. विभाग के अधीक्षण यंत्री पी एल सिदार ने कार्यालय का शुभारंभ किया. साथ ही भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की.

कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर कार्यपालन यंत्री महेश नायक, सहायक यंत्री एल.आर सिदार, जेई संजय भगत सहित अन्य लोग भी मौजूद रहें. कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर अधीक्षण यंत्री पीएल सिदार ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सहायक अभियंता कार्यालय का विस्तार करते हुए नवीन भवन का निर्माण किया गया है. उन्होंने नवीन भवन में एटीपी काउंटर में अधिकारियों के साथ बैठक भी ली.

बिजली विभाग का एक महीने में 13 करोड़ वसूलने का टारगेट, 62 करोड़ है बकाया

सेवाओं में विस्तार को मिलेगी प्राथमिकता

कार्यालय में उपभोक्ता सेवा और पार्किंग की व्यवस्था करते हुए जीर्णोद्धार किया गया है. ताकि ऑफिस में आने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता महेश नायक ने कहा कि संचालन भवन का पुनर्निर्माण किया गया है. ताकि सेवाओं में विस्तार हो सके. कार्यालय में आने वाले सभी उपभोक्ताओं को उचित सेवा देने के लिए उन्होंने सहायक अभियंता की निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details