महासमुंद : 16 मई ये वो दिन था जब तेलगांना से पैदल सफर तय करके एक गर्भवती महिला छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही थी. बढ़ते-बढ़ते अचानक महिला को लेबर पेन हुआ. मदद नहीं मिलने के कारण गर्भवती मां ने खुले आसमान के नीचे अपने बच्चे को जन्म दिया. वो न परिस्थिति से हारी, न उसने अपना हौसला टूटने दिया और एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.
23 मई आज के दिन एक महिला ने चलते ट्रक में बच्चे को जन्म दिया है. महिला ने ट्रक में बच्चे को जन्म देकर यह तो साबित कर दिया एक मां हर परिस्थिति में अपने बच्चे के लिए ढाल बनकर खड़ी रहती है.
सावन पटेल गर्भवती थी
दरअसल मजदूरों का एक दल होशंगाबाद से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला के सिलपहरी गांव आ रहा था. ये पूरा दल ट्रक पर सवार होकर आ रहा था. ट्रक में एक महिला सावन पटेल भी थी, जो कि गर्भवती थी. रास्ते में गर्भवती महिला को लेबर पेन होने लगा. लेकिन सुनसान रास्ता और कोई मदद दिखाई नहीं देने पर अन्य महिलाओं ने ट्रक में ही डिलीवरी कराने का फैसला किया.