महासमुंद: जिला अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन को लेकर अव्यवस्था का आलम देखने को मिला है. नसबंदी के मरीजों को अस्पताल में रखने के लिए कमरे नहीं हैं, लिहाजा अस्पताल प्रबंधन नसबंदी के मरीजों का ऑपरेशन करके अस्पताल के बरामदे में बेड़ लगाकर लेटा दे रहा है.
महासमुंद : नसबंदी कर मरीजों को अस्पताल के बरामदे में लेटाया, गर्मी से लोगों का जीना मुहाल - mahasamund
महासमुंद में इन दिनों अव्यवस्था का आलम यह है कि नसबंदी के मरीजों को अस्पताल में रखने के लिए कमरे नहीं हैं. लिहाजा अस्पताल प्रबंधन नसबंदी के मरीजों का ऑपरेशन करके अस्पताल के बरामदे में बेड लगाकर वहीं भर्ती कर ले रहे हैं.
बरामदे में पंखे तो लगे हैं पर चलते नहीं हैं. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. गर्मी से निजात पाने मरीजों के परिजन हाथ में कपड़ा लेकर हिला रहे हैं. बरसात के मौसम में मक्खियां अस्पताल में मंडरा रही हैं.
यह 100 बिस्तरों का अस्पताल है. यहां 168 मरीज भर्ती हैं. अप्रैल 2019 से लेकर अभी तक 331 नसबंदी हुई है. एक दिन में 20 नसबंदी के ऑपरेशन किए जा रहे हैं. मरीज के परिजन अस्पताल में अव्यवस्था होने के साथ ही पंखा नहीं चलने की बात कह रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रबंधन अपना ही राग अलाप रहा है.