छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रमन सरकार ने खनिज न्यास मद के पैसे का किया दुरुपयोग : कवासी लखमा - मीटिंग

महासमुंद में आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक अहम बैठक के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यह बैठक खनिज न्यास मद के डेढ़ करोड़ के उपयोग के संबंध में रखी गई थी. इस दौरान मंत्री ने रमन सरकार पर जमकर हमला बोला.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने की अहम बैठक

By

Published : Aug 14, 2019, 7:24 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 1:10 PM IST

महासमुंद: आबकारी मंत्री कवासी लखमा जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने खनिज न्यास मद के डेढ़ करोड़ के उपयोग के संबंध में एक अहम बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जिला कलेक्ट्रेट में ली बैठक

उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में रमन सिंह सरकार ने खनिज न्यास मद के पैसे का दुरुपयोग और बंदरबांट किया है. यह वहीं मद है जिसकी वजह से उन्होंने सुकमा में डीएफओ के कार्यालय के बने स्विमिंग पूल को तोड़ने का आग्रह किया था. साथ ही कहा कि रमन सिंह के राज में इस मद का तानाशाही में उपयोग होता था.

लखमा ने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार इस मद का उपयोग जनप्रतिनिधि, प्रभारी मंत्री और विधायकों की सलाह पर कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी के सलाह के अनुसार इस मद का उपयोग जर्जर स्कूल और अस्पतालों में व्यवस्था के लिए किया जाएगा.

Last Updated : Aug 14, 2019, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details