महासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इस ऐलान के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उम्मीदवार सरपंच पद पर अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिए. महासमुंद के बीके बाहरा की सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई है. वहीं गांव की जनसंख्या 1900 है.
दरअसल, आदिवासी बाहुल्य यह ग्राम पंचायत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस अधिसूचना के जारी होते गांव के दो पुरूष और एक महिला ने सरपंच पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की. इसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर फिजूल के खर्च और आपसी मनमुटाव न हो इसके लिए गांव में बैठक रखी. इस बैठक में चयन समिति भी बनाई गई. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस सीट से महिला को प्राथमिकता दी जाएगी. इस फैसले के साथ ही बीके बाहरा सीट से जानकी ध्रुव को र्निविरोध सरपंच घोषित किया गया.