महासमुंद: जिला पुलिस ने जनता से सीधा संवाद करने और शिकायतों का निराकरण करने के लिए एक अनोखी पहल करते हुए जिले में जन चौपाल का आयोजन कर रही है.
इसी के तहत बुधवार को महासमुंद अनुभाग के तहत कोतवाली तुमगांव खल्लारी थाना के लोगों की शिकायतों का निराकरण करने के लिए एसपी कार्यालय में जन चौपाल का आयोजन किया गया. जन चौपाल में आपसी झगड़ा, जमीन विवाद, पति-पत्नी विवाद जैसे मामलों की सुनवाई हुई.
4 अनुभाग में किया गया जन चौपाल
जिले में आने वाले 4 अनुभाग में अलग-अलग जन चौपाल का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत पुलिस अधीक्षक ने 4 सितंबर 2019 को बागबाहरा अनुभाग से शुरू किया था. इसके बाद 11 सितंबर को सराईपाली में और 18 सितंबर को पिथौरा अनुभाग में जन चौपाल लगाया गया था.